रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव में 100 रुपये के लेन-देन को लेकर एक दबंग युवक ने अपने ही चचेरे भाई पर गर्म तेल फेंक दिया, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
गंभीर रूप से झुलसे युवक को परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों के मुताबिक, आरोपी युवक अक्सर दबंगई दिखाता था और पहले भी कई बार पीड़ित से झगड़ा कर चुका था। इस बार सिर्फ 100 रुपये के लिए उसने खौफनाक कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया है, जहां महज 100 रुपये के लिए एक युवक ने अपने ही भाई को मौत के मुंह में धकेल दिया।