कैंसर पीड़ित पिता और लाचार मां ने लगाई न्याय की गुहार
फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव ककरैया से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां लाचार और बीमार मां-बाप की आंखों के सामने उनकी नाबालिग बेटी (minor daughter) को गांव का ही एक युवक (young man) बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।गांव ककरैया निवासी रामगुनी पत्नी सुल्तान ने थाना जहानगंज में तहरीर दी है कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री सोनम रविवार सुबह करीब 9:30 बजे अचानक घर से गायब हो गई। काफी तलाशने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो पता चला कि गांव नगला रघोल निवासी रामू पुत्र विजेंद्र उसे अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया।
पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी युवक सिर्फ बेटी को ही नहीं ले गया बल्कि घर में रखी 10700 रूपये नकद, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी और एक जोड़ी पायल भी साथ ले भागा। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।रामगुनी ने पुलिस को बताया कि उनके पति सुल्तान सिंह गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रहे हैं और चलने फिरने की हालत में भी नहीं हैं।
वह खुद बेहद लाचार और असहाय स्थिति में हैं। ऐसे में उनकी बेटी के लापता होने से परिवार की परेशानी और भी बढ़ गई है। मां का कहना है कि उनके पास बेटी को ढूंढने या आरोपी का सामना करने की ताकत नहीं है, इसलिए वह पुलिस से पूरी उम्मीद लगाए बैठी हैं।
थाना अध्यक्ष राजेश राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।