पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम, कारणों की हो रही जांच
बाराबंकी: दरियाबाद थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में रविवार देर शाम एक युवक ने अपने कमरे में फांसी (hanged) लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मंगल (32) पुत्र धनीराम के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, मंगल शाम को कमरे में गया था। देर रात तक बाहर न निकलने पर घरवालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। किसी तरह दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे से झूल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इधर, घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमरिता और तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।