गोंडा: गोंडा जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत कोठा ग्राम पंचायत के मजरा मुरावन पुरवा में शनिवार की शाम तीन अज्ञात बदमाशों ने एक महिला पर हमला (beaten up) कर गले से मंगलसूत्र, बाली छीन ली (looted) । शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए।
पीड़िता रीमा मौर्या पत्नी देव प्रकाश मौर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे वह अपने घर के पीछे बने शौचालय में शौच लिए गई थीं। जब शौचालय से बाहर निकली तभी अचानक तीन युवक आ धमके। एक ने उनका मुंह पकड़ लिया, दूसरे ने पेट और सीने पर लात-घूंसे से मारपीट की, जबकि तीसरे ने गले से मंगलसूत्र और अन्य गहने खींच लिए।
जिसके बाद महिला के जोर-जोर से शोर मचाने पर तीनों बदमाश मौके से भाग निकले। मामले में पीड़िता ने रविवार को वजीरगंज थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज संतोष मिश्र से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में संबंधित उपनिरीक्षक को भेज कर जांच कराई जा रही है, यदि घटना सत्य होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।