– चिनहट थाना क्षेत्र की घटना, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से धर्मांतरण का एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसे पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा था।
पीड़िता के अनुसार, सुल्तानपुर जिले के बघराजपुर निवासी राशिद नामक युवक उस पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। युवती ने बताया कि आरोपी ने पहले दोस्ती की, फिर महंगे उपहार और पैसों का लालच देकर उसे अपने धर्म को अपनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चिनहट पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राशिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।
धर्मांतरण से जुड़ा यह मामला राजधानी में चिंता का विषय बनता जा रहा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।