फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला हाथा करम खा निवासी विकास मिश्रा की 41 वर्षीय पत्नी नेहा मिश्रा 9 अक्टूबर की सुबह अचानक घर से गायब (suddenly disappear) हो गई। परिजनों ने बताया कि महिला ने किसी को कोई सूचना नहीं दी और बिना बताए कहीं चली गई।
परिजनों ने काफी समय तक उन्हें खोजने का प्रयास किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने महिला के गुम होने की जानकारी थाना मऊदरवाजा पुलिस को दी और मामले में तहरीर दी।
परिजनों ने कहा कि महिला का पता लगने पर तुरंत 9935822444 नंबर पर सूचना दी जाए। स्थानीय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन और पड़ोसी लोगों से पूछताछ के साथ-साथ महिला के संभावित संपर्कों की भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाना मऊदरवाजा या दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।


