शमशाबाद/फर्रुखाबाद: प्रशासन द्वारा घोषित कस्बे में सोमवार की साप्ताहिक बंदी (weekly shutdown) का पालन व्यापारी व कारखाने डर नहीं कर रहे हैं इस बात को लेकर व्यापार सहयोगी व्यापारी मजदूर ने जिलाधिकारी (District Magistrate) को ज्ञापन सौंप कर साप्ताहिक बंदी सुनिश्चित करने की मांग की जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने तहसीलदार कायमगंज को जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जांच की गई और तहसीलदार ने संबंधितों निर्देश दिये कि कार्यवाही की जाए। इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद भी व्यापारी पर कारखानेदार साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं कर रहे हैं।
जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया कि साप्ताहिक बंदी घोषित होने के भीबावजूद भी सोमवार को हर रोज की तरह ही संस्थान खुलते हैं और कारखाने भी चलते हैं और बंदी का पालन नहीं किया जा रहा है। यदि नियमित रूप से सोमवार को बाजार का निरीक्षण कराया जाए तो यह बंदी सुनिश्चित हो सकती है।