26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

जंग अभी जारी, इजराइल ने मचाई तबाही, सीरियाई रक्षा मंत्रालय और राजधानी पर किया हमला

Must read

दमिश्क: इजरायली सेना (israeli army) ने सीरियाई रक्षा मंत्रालय (Syrian Defense Ministry) और सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायल का घातक हमला किया है। इजरायली सेना ने सीरियाई रक्षा मंत्रालय और राजधानी दमिश्क में राष्ट्रपति भवन के पास हवाई हमले किये। इजराइल के इस हमले की वजह से राजधानी दमिश्क में धुएं का गुब्बार देखा जा रहा है। इजराइल ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि अभी सांकेतिक तौर पर 2 ड्रोन दागे गए हैं। इस हमले में सेना मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है और लाइव टीवी पर रिपोर्टिंग के दौरान हमले के विजुअल सामने आए।

सीरियाई सरकारी खबरों के अनुसार, इज़राइली सेना ने बुधवार को बताया है कि उसने सीरिया की राजधानी दमिश्क में सीरियाई सेना के मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर हमला किया। इसके कुछ ही घंटों बाद, उसी स्थान पर एक और बड़ा हमला किया। यह हमला इजरायल ने उस धमकी के बाद किया जब उसने कहा था कि अगर सीरियाई सरकारी बलों को देश के दक्षिणी भाग से वापस नहीं बुलाया तो हमले बढ़ा दिए जाएंगे, जहां ड्रूज और सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई चल रही है।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा, आईडीएफ ने सीरिया के दमिश्क क्षेत्र में सीरियाई शासन के सैन्य मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर हमला किया। आईडीएफ के जवानों ने सीधे राजधानी दमिश्क में सेना के मुख्यालय और रक्षा मंत्रालय पर अटैक कर दिया है। अटैक में दोनों बिल्डिंग के ध्वस्त होने की बात कही जा रही है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि जनरल स्टाफ मुख्यालय के पास दो लगातार हवाई हमलों में दो लोग घायल हो गए।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article