मतदाता कंट्रोल रूम में बढ़ी पूछताछ, 2003 की वोटर लिस्ट और एसआईआर फॉर्म को लेकर पूरे दिन बज रहा फोन

0
6

लखनऊ। जिले में मतदाताओं की सबसे बड़ी परेशानी इन दिनों 2003 की वोटर लिस्ट और एसआईआर फॉर्म को लेकर सामने आ रही है। “हेलो… कंट्रोल रूम… मुझे एसआईआर फॉर्म भरना है, लेकिन 2003 की वोटर लिस्ट नहीं मिल रही… फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी बता दी जाए…”—ऐसे सवालों से जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का फोन पूरे दिन बजता रहता है। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी लगातार जानकारी जुटा कर मतदाताओं से साझा कर रहे हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर ने बताया कि कंट्रोल रूम का नंबर 0522-1950 है, जहां पांच कर्मचारी तैनात किए गए हैं और रोजाना करीब 200 कॉल प्राप्त हो रही हैं। इनमें अधिकतर मतदाता 2003 की वोटर लिस्ट में अपना या परिवार का नाम नहीं ढूंढ पा रहे हैं। कॉल रिसीव करने वाले कर्मचारी उन्हें ऑनलाइन लिस्ट खोजने की प्रक्रिया समझा रहे हैं और साथ ही यह भी बता रहे हैं कि वोटर लिस्ट में किस बूथ और किस पेज पर उनका नाम दर्ज है। इसी बीच बीएलओ से जुड़ी शिकायतें भी लगातार आ रही हैं। कई मतदाता बता रहे हैं कि उन्हें एसआईआर फॉर्म तो मिल गया, लेकिन उसे वापस जमा करने के लिए बीएलओ नहीं आ रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अब तक फॉर्म ही नहीं मिला। ऐसे मामलों में कंट्रोल रूम संबंधित बीएलओ से संपर्क कर उन्हें तुरंत फॉर्म एकत्र करने का निर्देश दे रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि एक महीने के भीतर सभी मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरवाकर जमा कराना है, जिससे बीएलओ पर काफी दबाव है। इसलिए मतदाताओं को भी सक्रियता दिखानी होगी। जिन्हें अब तक फॉर्म नहीं मिला है, वे स्वयं अपने बीएलओ से संपर्क करें और फॉर्म भरकर जमा कर दें, अन्यथा मतदाता सूची से उनका नाम कट सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here