31.8 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

दरगाह को शिव मंदिर बता ग्रामीणों ने किया विरोध पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कराया शांत।

Must read

कायमगंज फर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवरई मठ सड़क किनारे बनी खान बहादुर बाबा की वर्षों पुरानी मजार (Dargah) को शिव मंदिर (Shiva temple) बता कर गांव में इस बात को लेकर बवाल हो गया।ग्राम प्रधान के भाई ने काफी अधिक संख्या में ग्रामीणों को लेकर नारेवाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।और कहा कि काफी वर्षों पहले यहां भगवान शिव का मंदिर हुआ करता था।

यहां पर मंदिर के अंदर घंटे व चारों ओर गेट खुले हुआ करते थे।यहां पर कैमरे व बोर्ड लगाया जा रहा है।व चाहरदीवारी में कैद करने की साजिश हो रही है।सूचना पर मौके पर तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर,क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्र ने भरी पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले शांत कराया। असल में पदाधिकारियों का दावा है कि यहां पर कोई भी बाउंड्री या बोर्ड नहीं लगाया गया है और न किसी प्रकार के देवी देवताओं की मूर्तियां मिली है।खतौनी(सरकारी अभिलेख) के कागजों में उक्त जगह मकबरे के तौर पर दर्ज है।

कई साल पहले से यहां पर खान बहादुर बाबा की वर्षों पुरानी मजार स्थापित है।और यहां हर धर्म के लोग पूजा अर्चना भी करने आते रहते हैं।अब मांग यह की जा रही है कि वहां पर शिव मंदिर है।कोई तनाव की स्थिति पैदा ना हो जाए इसको देखते हुए मजार के आस पास पुलिस तैनात कर दी गई है। खान बहादुर बाबा की वर्षों पुरानी दरगाह के अंदर घुसकर मजार को क्षतिग्रस्त किया गया और मजार के आस पास लगी रेलिंग व टाइलों को तोड़ा गया था।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने मामले को शांत करते हुए।इलाके के लोगों से घटना को लेकर जानकारी करते हुए।अराजक तत्वों को तलाश करते हुए मामले की जांच में जुट गई थी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article