मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में अखिलेश राजपूत नामक व्यक्ति ने दबंगों से परेशान होकर अपने घर पर ‘बिकाऊ है’ (For Sale) का पोस्टर लगा दिया। पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
अखिलेश राजपूत के मुताबिक, 28 फरवरी को उसके बेटे को इंटरमीडिएट की परीक्षा देने से रोक दिया गया।शिवकुमार, रामू, गौरव, वैभव, सुभाष और मोहित नामक लोग घर पर हथियारों के साथ पहुंचे और कब्जे की कोशिश की। घर का ताला तोड़कर मारपीट की गई, जिससे वह घायल हो गया।
डीएम और पुलिस की मौजूदगी में भी उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ। रजिस्ट्री और ₹30,000 का मोबाइल छीन लिया गया।धमकी दी गई कि उसे यूपी में नहीं रहने दिया जाएगा।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि,पीड़ित को कई बार कोतवाली बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया।
जिस मकान को लेकर विवाद है, वह पांच भाइयों की पैतृक संपत्ति है, जिसका सरकारी बंटवारा नहीं हुआ है।दोनों पक्षों ने अलग-अलग भाइयों से संपत्ति खरीदी है, जिससे विवाद हुआ।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है।पीड़ित ने भूमि माफियाओं से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।