गोंडा: जनपद गोंडा के थाना इटियाथोक अंतर्गत एसओजी वह स्थानीय थाने की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ (encounter) के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से अवैध असलहा तथा चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। मुठभेड़ को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने बताया कि एस ओ जी व स्थानीय थाने की संयुक्त टीम द्वारा लाला पुरवा से हरैया झूमन जाने वाली सड़क पर मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश मनीष तिवारी पुत्र बनवारी लाल तिवारी निवासी ग्राम ख्वाजाजोत थाना धानेपुर को जनपद गोंडा तथा सुरेंद्र कुमार भारती पुत्र गुरु प्रसाद भारती निवासी ग्राम पिकौरा थाना मोतीगंज गोंडा को गिरफ्तार (arrested) कर कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा खोखा कारतूस के साथ चोरी की बुलेट बरामद की गई है।
इसके साथ उन्होंने बताया कि पीड़ित राघवेंद्र प्रताप शाही पुत्र रामनरेश शाही के आवास के बाहर खड़ी उनकी बुलेट मोटरसाइकिल यू पी 43 बी एच 6159 अज्ञात लोगों द्वारा चुरा लिया गया था ।जिसके संबंध में स्थानीय पुलिस में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही प्रारंभ की तो आरोपितों की गिरफ्तारी के समय आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी,जिसके बाद पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में मनीष तिवारी के पैर में गोली लग गई।
इस दौरान उसका साथी सुरेंद्र कुमार भारती के लिए जिला अस्पताल गोंडा में एडमिट कराया गया है।तथा बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी मनीष के खिलाफ जनपद व गैर जनपद में एक दर्जन मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।