गोंडा: पशुओं की बढ़ती बीमारी संक्रामक रोग को लेकर भले ही विभाग व सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही हो,लेकिन धरातल पर स्थित कुछ और ही है,इसी क्रम में मनकापुर (Mankapur) ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कई गांव में स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी (veterinary officer) की उदासीनता के चलते संक्रामक बीमारियों से बचाव के क्रम में न तो भरपूर टीके (vaccination) लगाए गए हैं और न ही आवश्यकता पड़ने पर पशु अस्पताल में पूर्ण कालिक डॉक्टर मौजूद रहते हैं।जिससे पशुपालकों को काफी समस्याएं हो रही है।
वहीं टीकाकरण को लेकर जब ग्रामीणों ने 1076 पर कॉल किया तब पशुओं को टीके लगाए गए।जबकि एल एस डी, लम्पी जैसे कई विभिन्न संक्रामक रोगों के बचाव के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शशि शर्मा जागरूक करने समेत रिंग वैक्सीनेशन बातें कर रहे हैं।
वही संबंध में जब मुख्य पत्रक अधिकारी शशि कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्हें बताया कि जनपद के सभी पशु चिकित्सकों को बेहतर ढंग से रिंग टीकाकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है यदि किसी प्रकार से लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।