- बदबू और गंदगी से परेशान कर्मचारी और आमजन
कमालगंज | क्षेत्र पंचायत कार्यालय और बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) कमालगंज के मध्य नगर पंचायत कमालगंज द्वारा बनवाए गए मूत्रालय को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। दोनों महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों के ठीक बीचोंबीच बने इस मूत्रालय से फैली बदबू और गंदगी ने दफ्तर में आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
स्थानीय कर्मचारियों और आगंतुकों का कहना है कि मूत्रालय के कारण गेट के पास हमेशा गंदगी फैली रहती है और वहां से गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। बरसात के दिनों में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है। लोग बदबू की वजह से दफ्तर के बाहर खड़े तक नहीं रहना चाहते। वहीं, कार्यालय में आने वाली महिलाओं और ग्रामीण आगंतुकों को भी खासी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
क्षेत्र पंचायत कार्यालय और बीआरसी के कई कर्मचारियों ने इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताई है। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि या तो इस मूत्रालय को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए या फिर इसकी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि सरकारी कामकाज प्रभावित न हो।
इस मुद्दे को लेकर अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।