लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP government) पर करारा व्यंग्य किया है। बेरोज़गारी और युवाओं पर हो रही पुलिसिया कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश के युवा बेरोज़गारी से इतने हल्के हो गए हैं कि अब पुलिस उन्हें गोदी में उठाकर ले जा रही है।”
अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि जिन युवाओं को आज पुलिस उठाकर ले जा रही है, उनका आक्रोश आने वाले दिनों में भाजपा के लिए बहुत भारी पड़ेगा।
अखिलेश ने कहा कि लाखों युवा बेरोज़गार घूम रहे हैं। सरकारी भर्तियाँ या तो अटकी हुई हैं या उनमें धांधली सामने आती है। ऊपर से जब युवा अपनी आवाज़ उठाते हैं तो पुलिस उन्हें दबाने में जुट जाती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार रोजगार नहीं, बल्कि बेरोज़गार युवाओं को उठाने का काम कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं की ताकत को कमज़ोर समझ रही है, लेकिन आने वाले समय में यही युवा भाजपा के लिए सबसे बड़ा चुनौती साबित होंगे।