फर्रुखाबाद: जिला गंगा समिति वन विभाग (District Ganga Committee Forest Department) के तत्वाधान में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशन में ‘हर घाट तिरंगा’ (every ghat tricolor) कार्यक्रम का आयोजन मौनी आश्रम पांचाल घाट पर किया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने एस एस बी डी कान्वेंट स्कूल में बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत गांव में घूम कर गंगा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया एवं गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। तत्पश्चात गंगा घाट पर सभी ने मिलकर गंगा स्वच्छता की शपथ ली।
इसके साथ ही युवाओं ने गंगा तट के निकट वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि जिस तरह से हम स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाते हैं उसी तरह से हमको गंगा नदी को स्वच्छ बनाकर गंदगी से आजादी का संदेश देना चाहिए ।हम सभी आजादी का उत्सव मनाएं ।आजादी का तात्पर्य है समाज की में फैली उन कुरीतियों से आजादी से है जो हमारे समाज को विकसित करने में बाधा बन रही हैं। हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित करें,आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें तभी हम आजादी का असली महोत्सव बना सकते हैं।
यह सिर्फ एक अभियान नहीं है बल्कि शौर्य एकता और स्वाभिमान का प्रतीक है। युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देना चाहिए जिसके लिए सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए ।प्रत्येक युवा साथी को सप्ताह में एक बार अपने पर्यावरण,अपनी नदियों को बचाने के लिए एक प्रयास करना चाहिए।हम सबको अपने मन में यह धारणा रखनी चाहिए कि जब हमारा समाज विकसित होगा तो हम आजादी को उद्देश्य को पूर्ण कर सकेंगे। जिस तरह से हमारे महापुरूषों ने,क्रांतिकारियों ने अपने देश को आजाद करने में अपना प्राण तक दे दिये।
उसी तरह से उनसे प्रेरणा लेकर हम सबको भी कम से कम कुछ समय अपने देश के लिए,अपने समाज के लिए देना चाहिए। जिसके लिए सबसे अच्छा कार्य है कि हम अपने पर्यावरण का संरक्षण करें ।यदि कोई बड़ा कार्य न कर सके तो कम से कम एक पौधा लगाकर ही इस अभियान की शुरुआत करें ।सभी को इस अभियान में योगदान देने के लिए शपथ लेनी चाहिए। इसके साथ अन्य लोगों ने भी अपने विचारों से उपस्थित युवाओं को जागरूक किया।
आश्रम पर स्थित पंडित पुजारी एवं अन्य लोगों ने भी गंगा स्वच्छता में अपना योगदान देने के लिए जिम्मेदारी ली।विद्यालय के प्रबंधक पवन शुक्ला ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर गंगा योद्धा वैभव सक्सैना, मीना कटियार,सौम्या शुक्ला श्वेता एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।