विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की बहुप्रतीक्षित साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ (Gandhi Talks) का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है और आते ही इसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। खास बात यह है कि पूरी तरह मूक होने के बावजूद ट्रेलर बेहद प्रभावशाली है। इसमें एक भी संवाद नहीं है, लेकिन ए.आर. रहमान का संगीत हर फ्रेम में जान फूंकता नजर आता है और भावनाओं को गहराई से सामने रखता है।
ट्रेलर देखते ही दर्शकों को चार्ली चैपलिन के क्लासिक साइलेंट सिनेमा की याद आ जाती है। विजुअल स्टोरीटेलिंग, एक्सप्रेशन और बैकग्राउंड स्कोर के सहारे कहानी को आगे बढ़ाया गया है। ट्रेलर से साफ जाहिर होता है कि फिल्म की धुरी विजय सेतुपति हैं, जिनके चेहरे के भाव और बॉडी लैंग्वेज ही संवाद का काम करते हैं।
ट्रेलर से फिल्म की कहानी की झलक भी मिलती है। एक तरफ बेरोजगार विजय सेतुपति का किरदार है, जिसे अपने घर के सामने रहने वाली पड़ोसी अदिति राव हैदरी से प्यार हो जाता है। दूसरी ओर अरविंद स्वामी एक करोड़पति के किरदार में हैं, जो अचानक अपनी सारी दौलत गंवा देता है और एक गंभीर संकट में फंस जाता है। इन दोनों कहानियों का टकराव और उनका भावनात्मक सफर फिल्म का केंद्र बिंदु लगता है।
ए.आर. रहमान का संगीत ट्रेलर की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है। बिना किसी शब्द के, सिर्फ धुनों के जरिए भावनाएं, तनाव, रोमांस और व्यंग्य को बेहद असरदार तरीके से पेश किया गया है। यही वजह है कि ट्रेलर खत्म होने के बाद भी उसका प्रभाव बना रहता है।
ट्रेलर यह भी संकेत देता है कि ‘गांधी टॉक्स’ सिर्फ एक प्रेम या संघर्ष की कहानी नहीं है, बल्कि इसमें एक गहरा सामाजिक संदेश और सटायर छिपा हुआ है। फिल्म का टाइटल ही इस ओर इशारा करता है कि गांधीवादी विचार, संवादहीनता और समाज की विडंबनाओं को मूक भाषा में दिखाया जाएगा।
इस फिल्म का निर्देशन और लेखन किशोर पांडुरंग ‘बेलेकर’ ने किया है। विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ जाधव और महेश मांजरेकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मजबूत कलाकारों की मौजूदगी फिल्म को और खास बनाती है।
कुल मिलाकर, ‘गांधी टॉक्स’ का ट्रेलर बिना बोले बहुत कुछ कह जाता है। साइलेंट सिनेमा के इस अनोखे प्रयोग ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि यह मूक फिल्म बड़े पर्दे पर कितना गहरा असर छोड़ पाती है। ‘गांधी टॉक्स’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


