21 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026

राष्ट्रवाद के प्रवाह में सबको बहा ले गए संघ गंगा के तीन भगीरथ

Must read

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया (Fair Ramnagariya) के सांस्कृतिक पंडाल में वंदे मातरम, भारत माता की जय के उद्घोष के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के शताब्दी वर्ष में संघ के प्रथम तीन सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार, पूज्य गुरुजी तथा बाला साहब देवरस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित हिंदी नाटक का मंचन किया गया है।

नागपुर से आए कलाकारों के अद्भुत अभिनय संवाद संगीत प्रकाश संयोजन ने सभी को मंत्र मुक्त कर राष्ट्रवाद के प्रवाह में प्रवाहित कर दिया भारत माता की मधुर वाणी में प्रस्तुत प्रस्तावना ने दर्शकों को अत्यधिक सम्मोहित किया भारत माता द्वारा नाटक की प्रस्तावना संवाद सुनकर पंडाल में उपस्थित सभी राष्ट्रवाद के भावों से उत्प्रोत हो उठे। इस नाटक का प्रस्तुतीकरण नागपुर से पधारी राधिका क्रिएशंस की मंचन टीम के 30 कलाकारों व स्थानीय 15 कलाकारों द्वारा किया गया। नाटक का निर्देशन संजय पेड़से ने किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ सुरेश, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकारिणी सदस्य पूर्वी उत्तर प्रदेश, विभाग प्रचारक राहुल , विभाग कार्यवाह विजय अवस्थी, भाजपा नेता ठा.वीरेन्द्र सिंह राठौर, सिमरन सिंधी, कार्यक्रम संयोजक अनुराग अग्रवाल द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन करके किया गया।

दर्शकों को नाटक के विभिन्न दृश्य, डॉ हेडगेवार का बाल्यकाल , भाषण, गुरु जी का सरसंघ चालक बनना, आपातकाल सत्याग्रह , मीसाबंदी, राम जन्म भूमि आंदोलन आदि प्रसंगों का मंचन सजीव ढंग से किया गया।

कश्मीर का विलीनीकरण, डॉ हेडगेवार जी का अंतिमभाषण, डॉ हेडगेवार एवं गांधी जी की भेंट, गुरु जी सरदार पटेल भेंट आदि दृश्य तो इतने सजीव थे मानो तत्कालीन घटना का चित्रण वर्तमान में ही हो रहा हो। इस नाटक का प्रमुख उद्देश्य तीनों सरसंघ चालकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय, सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्तर पर उनके विचारों से समयानुकूल परिवर्तन का प्रयास करना था जिससे नवीन भारत के निर्माण में एक उत्तम मानवीय मूल्यों का परिवेश तैयार किया जा सके। नाटक का आयोजन संस्कार भारती के तत्वावधान में किया गया। 1 घंटा 55 मिनट के मंचन में ऐसा वातावरण उत्पन्न हुआ जिसमें पांडाल में उपस्थित दर्शक मंत्र मुग्ध होकर संघ की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करते रहे।

कार्यक्रम के अंत में समस्त कलाकारों का स्मृति चिन्ह तथा शाल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार, एस.डी.एम. सदर रजनीकांत ने पहुँचकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री व भारतेन्दु नाट्य अकादमी के सदस्य सुरेन्द्र पाण्डेय, सचिव गौरव मिश्रा, डॉ सन्दीप चतुर्वेदी, नवीन मिश्रा, कुलभूषण श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, रोहित गोयल, उमेश गुप्ता, अमन अवस्थी, नरेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ समरेन्द्र शुक्ल, रोहित सफ्फर, अनुभव सारस्वत, राजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ सुबोध वर्मा, नगर कार्यवाह धनंजय, सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवं संघ व संस्कार भारती के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article