28 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

ट्रैक्टर से बाइकों की भिड़ंत में घायल तीसरे युवक की भी मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Must read

फर्रुखाबाद (कायमगंज संवाददाता): कम्पिल थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक तीन युवकों की मौत हो चुकी है। मोरम लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली (tractor-trolley) और दो बाइकों की भीषण टक्कर में गुरुवार को ही दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शुक्रवार को घायलों में से एक युवक ने लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) में दम तोड़ दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

ऐसे हुआ हादसा

ग्राम बढ़ार निवासी 30 वर्षीय अनिल पुत्र कप्तान सिंह गुरुवार को बाइक से अपनी छोटी बहनों के लिए किताबें लेने कम्पिल बाजार जा रहे थे। वहीं ग्राम बहबलपुर निवासी 50 वर्षीय दाबिर अली पुत्र इंशाअल्ला, 23 वर्षीय आसिफ पुत्र सलीम और 25 वर्षीय रियाज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद इसरार भी बाइक से फतेहगढ़ की ओर जा रहे थे।

जब ये लोग सवितापुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही मोरम से लदी तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद अस्पताल में अफरातफरी

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी वाहनों से सीएचसी कायमगंज भेजा गया। वहां तैनात डॉ. अमित कुमार ने आसिफ और रियाज मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। वहीं अनिल और दाबिर अली को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर किया गया। परिजनों ने पहले उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन शुक्रवार शाम जब अनिल की हालत बिगड़ने लगी, तो उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीनों युवकों की मौत से शोक की लहर

एक ही हादसे में तीन जानें जाने से गांवों में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल कर्मचारियों ने घटना की सूचना कादरीगेट थाना पुलिस को दी, जिसने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक अन्य दुर्घटना में युवक घायल

इसी बीच, एक अन्य घटना में मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के नेकपुर खुर्द निवासी गौतम पुत्र झब्बू लाल भी किसी सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें भाई मोहित द्वारा तत्काल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article