अमृतपुर/फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम गांधी में कृष्ण वीर सोमवंशी के घर में चोरों (thieves) ने लाखों रुपए की चोरी (theft) कर ली।यह घटना तब हुई जब वह नए घर में परिवार के साथ सो रहे थे।चोरों ने उनके नए घर के गेट की बाहर से कुंडी लगा दी।फिर घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित के परिजन प्रीति ने बताया कि घटना रात करीब दो बजे से तीन बजे के बीच में घटित हुई है।जब वह करीब चार बजे झाड़ू लगाने के लिए उठी तो उन्होंने अपने घर की कुंडी बाहर से लगी देखी, उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन से उनके गेट की कुंडी रात में बाहर से कोई लगा देता।जिसके बाद उन्होंने अन्य परिजनों को जगाया तो बाहर से गुजर रहे एक व्यक्ति से गेट की कुंडी खुलवाई।
जिसके बाद सामने बने पुराने घर पहुंचे तो ताला टूटा था, कमरों के अन्दर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था, जानकारी करने पर पता चला कि काफी सामान चोरी हो गया है। गेहूं बेचकर रखे 50 हजार रुपए नकद , 1 सोने की चैन, 3 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी कुण्डल चोर चुरा ले गए।जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो सुबह तड़के पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की।घर के आस पास भी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर संजय वर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, पुलिस ने जांच पड़ताल की है।फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंच कर रही है।तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है।