पीपर गांव में रात के अंधेरे में हुई वारदात, आरोपी मौके से भाग निकला
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के पीपर गांव (Peeper Village) में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव निवासी सर्वेश कुमार पुत्र दयाराम ने पुलिस (Police) को दी तहरीर में बताया कि बीती रात उनके घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा (e-rickshaw) में एक युवक साउंड और मशीन चुराने की कोशिश कर रहा था।
प्राथी के मुताबिक, आरोपी की पहचान रोहित पुत्र भूरेलाल (निवासी पीपर गांव) के रूप में हुई है। चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर आरोपी ने हाथ छुड़ाकर मौके से भागने में कामयाबी पा ली। पूरी घटना का वीडियो भी सर्वेश कुमार के पास मौजूद है, जो उन्होंने पुलिस को साक्ष्य के तौर पर दिखाया है।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में रात के समय ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।