30 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

ट्रांसफार्मर तेल चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, पुलिस की कार्रवाई नदारद

Must read

नवाबगंज: क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तेल (transformer oil) चोरी (theft) की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। कस्बा चौराहे पर लगे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर से उपकरण और तेल चोरी का मामला छह माह से अधिक समय पहले सामने आया था, मगर आज तक न तो आरोपी पकड़े गए और न ही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सका।

ताजा मामला बीती रात का है, जब अज्ञात चोरों ने मंझना पुल के किनारे स्थित आठ बीघा खेत में लगे निजी नलकूप के 25 केवीए ट्रांसफार्मर को निशाना बनाया। यह खेत सोना जानकीपुर निवासी प्रवेश राजपूत का है, जो वर्तमान में तालग्राम विकासखंड में एडीओ आईएसबी के पद पर तैनात हैं। चोर ट्रांसफार्मर से सारा तेल चोरी कर ले गए।

सुबह जब प्रवेश राजपूत के बड़े भाई धान की फसल में पानी लगाने के लिए समर चालू करने पहुंचे, तो समर ने काम करना बंद कर दिया। उन्होंने तुरंत जांच की तो पाया कि ट्रांसफार्मर खाली हो चुका है और उसमें से तेल गायब है। इस पर उन्होंने घटना की जानकारी अवर अभियंता नवाबगंज को दी, हालांकि फिलहाल थाना पुलिस को इसकी औपचारिक सूचना नहीं दी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग और पुलिस की लापरवाही के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और ट्रांसफार्मर तेल चोरी का यह सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। यदि समय रहते कड़े कदम न उठाए गए, तो यह समस्या किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article