27.1 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

उप जिलाधिकारी का आवास अपना बतानें वाले तहसीलदार का डिमोशन बने न्यायिक तहसीलदार

Must read

बीते दिनो यूथ इंडिया समाचार पत्र ने खबर को किया था प्रकाशित

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: शासन के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि संबंधित अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में बने पर आवासों पर रहकर कार्य करेंगे। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने भी कड़े निर्देश दिए थे। अनुशासनहीनता के चलते आज अमृतपुर तहसीलदार (Tehsildar) शशांक सिंह को जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी (DM Ashutosh Kumar Dwivedi) ने अनुशासनहीनता के चलते तहसीलदार के पद से हटकर न्यायिक तहसीलदार पद पर तैनाती की है।

बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने में तहसीलदार शशांक सिंह का जिला शाहजहांपुर के तहसील कलान से फर्रुखाबाद की अमृतपुर तहसील में तैनाती मिली थी लेकिन तहसीलदार शशांक सिंह के द्वारा कभी भी अमृतपुर तहसील में बने आवास पर रात्रि विश्राम नहीं किया गया हालांकि सुबह आते थे और शाम होने से पहले वापस जिला शाहजहांपुर के कलान तहसील में बने निजी आवास पर चले जाते थे। जिसके चलते क्षेत्रीय जनता परेशान थी जब इस मामले की शिकायत उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह से की गई तो मामले का संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी ने कहा शासन के निर्देश हैं।

तहसील में बने आवास पर रुकिए लेकिन तहसीलदार शशांक सिंह ने एक न सुनी और कह दिया कि आप हमारे आवास में निवास कर रहे हैं यह मामला यहीं तक नहीं रुक उप जिला अधिकारी के द्वारा की गई किसी भी मीटिंग में तहसीलदार नहीं पहुंचते थे जब इस सम्बन्ध में यूथ इंडिया के द्वारा खबर को प्रकाशित किया गया तो जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मामले का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए काम में लापरवाही अनुशासनहीनता करने वाले तहसीलदार शशांक सिंह को सदर तहसील मे तहसीलदार (न्यायिक )पद पर तैनात कर दिया तथा अमृतपुर का चार्ज विक्रम सिंह तहसीलदार कायमगंज को दिया गया है तथा प्रशासनिक कार्य अब नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह देखेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article