शमसाबाद (फर्रुखाबाद): उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतों (complaint) पर सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरपुर में कोटा की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को कोटेदार की दुकान बंद मिली। मौके पर पहुंचे उपभोक्ताओं (consumers) ने कोटेदार और उसके पुत्र के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई और खुलकर आरोप लगाए।जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला सिकंदरपुर की कोटेदार सुखदेवी हैं, लेकिन राशन वितरण का काम उनका पुत्र सोहेल देखता है।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि सोहेल अंगूठा लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता।जांच के दौरान उपभोक्ता रामनिवास ने अधिकारियों को बताया कि कई बार अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं मिला। वहीं विष्णु दयाल ने कहा कि दुकान अक्सर बंद रहती है, जिसके चलते उसे पड़ोसी कोटेदार से राशन लेना पड़ा। मोहल्ले के ही सुआलाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोहेल ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर 200 रूपये वसूले, लेकिन न राशन कार्ड बना और न ही राशन मिला।
उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव और ब्लॉक बढ़पुर की पूर्ति निरीक्षक नेहा मौके पर पहुंचे। जांच में दुकान बंद मिलने के साथ ही कई खामियां सामने आईं।पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव ने बताया कि मौके पर उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए गए हैं और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। वहीं पूर्ति निरीक्षक नेहा ने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर जांच की गई है, खामियां पाई गई हैं और प्रभावित उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।