26.2 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

चर्चा मे फतेहगढ़ कचहरी का दागी वकील, एसआईटी गठित कर गिरोह का हो पर्दाफाश

Must read

विद्वान अधिवक्ताओं की मुख्यमंत्री से मांग – एसआईटी गठित कर गिरोह का हो पर्दाफाश

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कचहरी (Fatehgarh court) एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां विद्वान अधिवक्ताओं ने कचहरी के चर्चित दागी व नॉन प्रैक्टिशनर वकील के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।

अधिवक्ताओं का आरोप है कि जिले में एक सक्रिय गिरोह बलात्कार, हरिजन एक्ट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर धन उगाही करता है। इस काले खेल में कचहरी का एक दागी वकील प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

कानून के मंदिर को कलंकित करने वाले इस गिरोह से जनता त्रस्त है। अधिवक्ताओं का कहना है कि निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर वसूली की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए।

कचहरी के गलियारों से लेकर जिलेभर में अब यही चर्चा है कि मुख्यमंत्री की नज़र इस मामले पर कब पड़ती है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि सरकार “अब न्याय होकर रहेगा” के अंदाज में दागी वकील और उसके गिरोह पर शिकंजा कसकर कानून का मान बढ़ाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article