फर्रुखाबाद: नगर व्यापार मंडल (Municipal Board of Trade) के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इखलाक खां ने स्पष्ट किया कि ट्रांसफार्मर (Transformer) न लगाने का निर्णय मात्र एक जीत है, लेकिन व्यापारी हितों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि रेलवे रोड (Railway Road) के सौंदर्यीकरण की मांग अभी भी लंबित है और इसके लिए व्यापार मंडल संघर्ष करता रहेगा। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी की समस्या के समाधान हेतु व्यापार मंडल सदैव अग्रणी भूमिका निभाएगा।