ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक 19 वर्षीय युवक की ज़िंदगी महज़ कुछ सेकेंडों में खत्म हो गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें पूरा मंजर साफ़ दिखाई दे रहा है तेज रफ्तार बाइक, मानव रहित क्रॉसिंग पार करते समय मौत की रफ्तार से आती ट्रेन की चपेट (cause of death) में आ गया रविवार दोपहर करीब तीन बजे दादरी के बोड़ाकी रेलवे फाटक पर यह दर्दनाक घटना घटी।
युवक लगभग 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बाइक चलाते हुए रेलवे क्रॉसिंग की ओर बढ़ा। उस क्रॉसिंग पर फाटक नही था, लेकिन उसने रफ्तार नहीं रोकी। लापरवाही भरे अंदाज में युवक ने फाटक पार करने की कोशिश की और बाइक को बैरिकेड्स से निकालकर ट्रैक पर चढ़ गया। ट्रैक पार करते वक्त बाइक मिट्टी से भरी सड़क पर फिसल गई और वह जोर से गिर पड़ा। वीडियो में दिखता है कि युवक तुरंत उठकर बाइक संभालने की कोशिश करता है, लेकिन तभी ट्रेन पूरी रफ्तार से आती नजर आती है।
वह बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करता है, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। देखते ही देखते ट्रेन उसे अपनी चपेट में ले लेती है। मृतक युवक की पहचान तुषार पुत्र ओमप्रकाश (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम दतावली) के रूप में हुई है। तुषार ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी और आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था। घर में खुशी का माहौल था क्योंकि 22 नवंबर को उसकी शादी तय थी। परिवार वाले तैयारियों में जुटे थे, रिश्तेदारों को बुलाया जा रहा था।मगर अब उसी घर में मातम पसरा है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही दादरी आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील वर्मा ने बताया कि हादसे का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके आधार पर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा “रेलवे सुरक्षा नियमों की अनदेखी किसी भी हालत में न करें। बंद फाटक पार करना जानलेवा साबित हो सकता है। यह हादसा सभी के लिए चेतावनी है।”
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और गुस्सा दोनों है। कई लोगों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग पर नियमित पुलिस तैनाती होनी चाहिए, ताकि लोग इस तरह की लापरवाही न करें। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक के पास चेतावनी बोर्ड तो हैं, लेकिन रफ्तार में आए बाइक सवार अक्सर उन्हें नजरअंदाज कर जाते हैं। एक पल की लापरवाही, एक परिवार की ज़िंदगी पर भारी पड़ गई। रफ्तार के जुनून ने एक ऐसी कहानी छोड़ दी, जो आने वाले कई दिनों तक सबको याद दिलाती रहेगी कि “सुरक्षा नियमों की अनदेखी, मौत को न्योता देने के बराबर है।”


