32.9 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

बिजली समस्या का हल सत्ता परिवर्तन से ही संभव: रचना सिंह

Must read

बिल्हौर/ कानपुर:  प्रदेश में दिनों दिन बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी की तेजतर्रार नेत्री रचना सिंह ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बिल्हौर क्षेत्र में बातचीत करते हुए कहा कि आज गांव से लेकर शहर तक लोग बिजली की किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार को जनता की इस पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है।

नेत्री रचना सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता बेतहाशा बिजली कटौती, बार बार ट्रिपिंग और घंटों की लोडशेडिंग से परेशान है। किसानों की फसलें सूख रही हैं, छात्र गर्मी में पढ़ाई नहीं कर पा रहे, व्यापारियों का काम चौपट हो रहा है। लेकिन सरकार को सिर्फ चुनाव और प्रचार की चिंता है, जनसुविधाएं देने की नहीं।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही क्षेत्र में बिजली व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग हैं, हम शोषित, वंचित और पीड़ितों की आवाज उठाने में कभी पीछे नहीं हटे हैं और न ही हटेंगे। जनता की समस्या को लेकर लड़ना ही समाजवाद का मूल सिद्धांत है।

रचना सिंह ने मौजूदा भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि अब हर समस्या का समाधान केवल भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाकर ही हो सकता है। जब तक यह जनविरोधी सरकार सत्ता में है, तब तक आम आदमी को राहत मिलना नामुमकिन है।

उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में बेहतर बिजली व्यवस्था थी, किसानों को फसल सींचने के लिए रात भर बिजली मिलती थी और आमजन की जरूरतों का ध्यान रखा जाता था। लेकिन भाजपा सरकार में न तो कोई विजन है और न ही जनकल्याण की सोच है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article