गुठिना गांव में निर्माणाधीन मकान का हादसा, बांगुर सीमेंट से बनी बीम व दीवार फटने से हुआ हादसा
फर्रूखाबाद (मोहम्मदाबाद): थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव गुठिना में रविवार को निर्माणाधीन मकान का लेंटर भरभराकर गिर (lintel collapsed) पड़ा। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल (District Hospital) रेफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार, गुठिना निवासी अभिषेक शाक्य के मकान की दूसरी मंजिल का 35×30 फीट का लेंटर रविवार सुबह 11 बजे से डाला जा रहा था। देर शाम लगभग चार बजे तक 96 प्रतिशत लेंटर का कार्य पूरा हो चुका था। तभी अचानक बीम और दीवार फटने से पूरा लेंटर भरभराकर गिर पड़ा।
लेंटर गिरने से गांव के मिस्त्री अमरकेश (28) पुत्र शिवसाय, सत्यपाल शाक्य (30) पुत्र जोगराज और संतोष कठेरिया (55) पुत्र वाकेलाल मलबे में दब गए। हादसे के बाद ग्रामीणों व सहयोगियों ने उन्हें निकालकर इलाज के लिए भेजा। अमरकेश और सत्यपाल को परिजन प्राइवेट अस्पताल ले गए, जबकि संतोष कठेरिया को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाया गया।
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सनी मिश्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया।अभिषेक शाक्य के भाई अनिरुद्ध शाक्य ने बताया कि निर्माण कार्य में बांगुर सीमेंट का प्रयोग किया गया था। बीम और दीवार फटने से ही यह बड़ा हादसा हुआ। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि अन्य कुछ को हल्की खरोचें आई हैं।