33 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

रेल लाइन की ओवर हालिंग के चलते मार्ग किया गया डायवर्ट

Must read

फर्रुखाबाद: शमशाबाद स्टेशन के पूर्व में स्थित समपार सं0-168 सी किमी0-154/15-16 में एम एफ आई -56940 मशीन के द्वारा ट्रैक की पैकिंग, स्लीपर बदलने एवं ओवर हालिंग (overhauling) कार्य कराने के के चलते अधीक्षक को पत्र लिखकर मार्ग डाइवर्ट (route was diverted) करने की बात सीसेई रेल पथ ने कही।

शमशाबाद स्टेशन के पूर्व में स्थित संपर्क पर 14 से 15 सितंबर तक प्रातः 6 बजे से शाम पांच बजे तक ट्रैक की पैकिंग, स्लीपर बदलने एवं ओवर हालिंग कार्य कराया जाएगा, जिसके कारण मार्ग से आवागमन बाधित रहेगा तथा सम पार से कोई भी वाहन नहीं गुजर सकेगा।

सी से ई जहीर अहमद खान ने ट्रैफिक को डाइवर्ट कर नवाबगंज-कायमगंज नवाबगंज जाने वाले भारी वाहन कायमगंज स्टेशन के पूर्व में स्थित समपार सं0-181 सी (अचरा रोड़) से गुजर सकेंगें, जिसकी दूरी समपार से लगभग 12.00 किमी० है, एवं हल्के वाहन समपार सं0-167 सी (रामनगर रोड) से गुजर सकेंगे, जिसकी समपार से लगभग 1.5 किमी० है । उन्होंने ने एस पी से समुचित पुलिस व्यवस्था एवं रोड़ डाइवर्ट करने की मांग की ताकि समपार का कार्य सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ पूर्ण किया जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article