26.6 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

तेज बारिश में मकान की छत गिरी, बाल बाल बचे परिजन

Must read

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: लगातार हो रही बारिश (heavy rain) से अब भारी नुकसान होने लगा है। पहले ही नदियों में बाढ़ के सैलाब से धरती जलमग्न है और अब ऊपर से भी बारिश ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। जिसके कारण कच्चे ही नहीं पक्के मकान भी कमजोर पड़ने लगे हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हूसा में बीती रात एक पक्के मकान की छत लगातार बारिश के चलते गिर पड़ी (house collapsed)। जिससे उसमें रखा हुआ घरेलू सामान बर्तन कपड़े बक्सा अलमारी चावल गेहूं आटा आदि सब कुछ दब गया।

गनीमत रही कि उस समय परिवार का कोई सदस्य उस कमरे में मौजूद नहीं था। मकान मालिक धर्मेंद्र पुत्र रामसागर ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी रेशमा की शादी की तैयारी के चलते कुछ सामान खरीद कर उसमें रखा था। जिससे आगे आने वाले समय में उसकी शादी कर सके।

मकान की छत गिरने से कमरे में रखा हुआ घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गरीबी के चलते अब वह दोबारा इस सामान को खरीदने में लाचार है। मकान गिरने की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई। जिससे दैवीय आपदा के अंतर्गत हुए नुकसान का मुआवजा गरीब परिवार को मिल सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article