फर्रूखाबाद: समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने संयुक्त रूप से कई परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़, रोज़ी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़, बद्री विशाल पीजी कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल रेलवे रोड, के.आर. रस्तोगी इंटर कॉलेज, तथा गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल पांचाल घाट रोड लाल दरवाज़ा समेत अन्य प्रमुख परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।
उन्होंने परीक्षा आयोजकों को निर्देश दिए कि परीक्षा पूरी शुचिता और अनुशासन के साथ सम्पन्न कराई जाए।जनपद में कुल 29 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। परीक्षा में 12936 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से मात्र 4796 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 8140 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए जो कि लगभग 63% अनुपस्थिति दर्शाता है।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों व सुरक्षा बलों के सहयोग की सराहना की और परीक्षार्थियों को बिना किसी व्यवधान के परीक्षा देने हेतु सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई।