नवाबगंज: नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरतल गांव में सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण (illegal construction) की राजस्व टीम (revenue team) ने नापजोख की। इस दौरान टीम ने एक ग्रामीण द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोकने के निर्देश दिए।
लेखपाल सौरभ यादव ने बताया कि गाटा संख्या 889 पर कुछ मकान बने हुए हैं, जिन पर धारा 64 के तहत कार्रवाई की जाएगी। नापजोख के दौरान मौके पर 2 से 3 मकानों का कब्जा मिला।
राजस्व टीम में लेखपाल सौरभ यादव, तरुण दीक्षित और कानूनगो शिव नारायण तिवारी शामिल थे। टीम ने गांव बरतल में एक ग्रामीण द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की भी जांच की और उसे रोकने का आदेश दिया।
नापजोख में 4 मीटर का चकरोड भी निकला है। कस्बा प्रभारी गीतम सिंह ने जानकारी दी कि नापजोख के बाद निर्माण कार्य को रोकने के लिए कहा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक इस मामले में कोई निर्णय नहीं आ जाता, तब तक निर्माण कार्य नहीं होगा।


