ग्राम कान्हेपुर निवासी रावेन्द्र कुमार दीक्षित ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रावेन्द्र कुमार ने वर्ष 2018 में गाटा संख्या 291 की भूमिधरी भूमि का बैनामा कराया था। उसके बाद भी विपक्षी शैलेन्द्र कुमार दीक्षित, सत्यम दीक्षित, शिवम दीक्षित और अनुराग दीक्षित ने मिलकर 2022 में आलू की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट कर दिया, जिससे करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ।
प्रार्थी द्वारा इस मामले में थाना, एसपी और डीएम को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी न रिपोर्ट लिखी गई न ही कोई जांच हुई। अंततः रावेन्द्र कुमार ने कोर्ट की शरण ली, और कोर्ट के आदेश पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।