फर्रुखाबाद:ऑल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रतिनिधि ने खाद्य आयुक्त को संबोधित मांग पत्र जिलापूर्ति अधिकारी को सौपा व विक्रेताओं के विरुद्ध खाद्य आयुक्त (Food Commissioner) के आदेश में संशोधन की मांग की गयी।
ज्ञापन में कहा गया कि विक्रेताओ में पीसीएफ गोदाम डोर-स्टेप डिलीवरी व्यवस्था तथा अब ठेकेदारी व्यवस्था के अन्तर्गत सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत विक्रेताओं की दुकान तक राशन न पहुंचाकर खाद्यान्न गल्ला मंडी सातनपुर से कम मात्रा में दिया जा रहा है जिसका परिवहन व्यय विक्रेता को पड़ता है जो नहीं होना चाहिए ।
ज्ञापन में मांग की गई की वितरण प्रमाण पत्र व्यवस्था समाप्त की जानी चाहिए क्योंकि ऑनलाइन वितरण हो रहा है। इसके अलावा और 10 सूत्रीय मांगों को शामिल किया गया है। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी, मीडिया प्रभारी रोहित शर्मा, आलोक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।