30.2 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

सील तोड़ अवैध निर्माण का गोरखधंधा बेनकाब, साहिबाबाद में दो मामलों में FIR दर्ज

Must read

– गाजियाबाद में बिल्डरों की दबंगई चरम पर, GDA ने की बड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में बिल्डरों और अवैध निर्माण करने वालों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा सील की गई दो इमारतों में निर्माण कार्य जारी था। जब अधिकारियों को भनक लगी तो जांच के बाद सील तोड़ने और अवैध निर्माण जारी रखने के आरोप में संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद के दो अलग-अलग स्थानों पर जीडीए ने निर्माण कार्य को अवैध मानते हुए पहले ही सील कर दिया था। इसके बावजूद बिल्डरों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए न सिर्फ सील तोड़ी, बल्कि तेजी से निर्माण भी शुरू कर दिया। यह मामला जब जीडीए अधिकारियों के संज्ञान में आया तो मौके पर टीम भेजकर अवैध निर्माण की पुष्टि की गई।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जीडीए ने स्थानीय थाने में दोनों मामलों को लेकर अलग-अलग FIR दर्ज कराई है। संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो अब इन निर्माण स्थलों पर फिर से सीलिंग की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

बिल्डरों की हिम्मत पर उठे सवाल

प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद बिल्डरों द्वारा सील तोड़कर निर्माण करना यह दर्शाता है कि नियमों और कानूनों की परवाह किए बिना ये लोग मनमानी पर उतारू हैं। सवाल यह भी उठता है कि क्या इन अवैध गतिविधियों में स्थानीय स्तर पर कोई संरक्षण प्राप्त है?

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे अवैध निर्माण न सिर्फ कानून की अवहेलना हैं बल्कि इससे आस-पास की जनता की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले ताकि भविष्य में कोई भी कानून से खिलवाड़ न कर सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article