- फर्रुखाबाद विकास मंच की पहल पर सांसद मुकेश राजपूत ने भेजा था प्रस्ताव
फर्रुखाबाद। जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल पांचाल घाट के बहुप्रतीक्षित सुंदरीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। फर्रुखाबाद विकास मंच की सक्रिय पहल पर सांसद मुकेश राजपूत द्वारा भेजे गए विस्तृत प्रस्ताव को पर्यटन विभाग ने औपचारिक रूप से अग्रसारित कर दिया है।
इस प्रस्ताव में पांचाल घाट को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने का खाका तैयार किया गया है। इसमें घाटों के सुंदरीकरण, दुर्वासा आश्रम के पीछे स्थित वन विभाग की जमीन पर भगवान शंकर की विशाल मूर्ति की स्थापना, बोट क्लब और म्यूजिकल फाउंटेन जैसी सुविधाओं का विकास शामिल है।
फर्रुखाबाद विकास मंच की ओर से बताया कि यह प्रस्ताव पहले आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को भेजा गया, और फिर सांसद ने भी अपनी अनुशंसा के साथ प्रस्ताव विभाग को अग्रसारित किया। पर्यटन विभाग के सूचना अधिकारी बस सचिव डॉ. मोहम्मद मकबूल द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार, प्रस्ताव को उच्च स्तर पर विचार-विमर्श हेतु भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, दुर्वासा ऋषि आश्रम के पीछे की भूमि पर चिन्हांकन कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। कुछ स्थानीय लोगों ने अपने मकान स्वयं हटाने भी शुरू कर दिए हैं। श्री मिश्रा ने उम्मीद जताई कि वर्ष 2027 तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे और पांचाल घाट एक आदर्श धार्मिक-पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो जाएगा।