विरोध करने पर बोली धमकी— “तेरी बाबागिरी निकाल दूंगा”
मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के गांव पिपर गांव निवासी बृजनंदन लाल दीक्षित के पुत्र महंत (priest) मनु दीक्षित ने आरोप लगाया है कि उन्हें दर्शन (darshan) करने जाते समय तमंचा दिखाकर धमकाया गया।
पीड़ित के अनुसार, 7 अगस्त 2025 की रात करीब 8 बजे वह अपनी कार से राठौरा शिव मंदिर जा रहे थे। तभी गांव के रविंद्र की दुकान के पास सामने राम प्रकाश का पुत्र मोहित और राधेश्याम का पुत्र मोनू (निवासीगढ़ उपरोक्त) कार के सामने आकर खड़े हो गए। उन्होंने गंदी-गंदी गालियां दीं और विरोध करने पर मोहित ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर तान दिया। आरोप है कि धमकी देते हुए कहा— “तेरी बाबागिरी निकाल दूंगा”।
महंत मनु दीक्षित ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं और ये दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।