गांव की गलियों और घरों में भरा पानी, पंचायत पर लापरवाही का आरोप
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: गौरवा उसमानपुर ग्राम पंचायत में नाले की उपेक्षा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। शुक्रवार को हुई पहली ही जोरदार बारिश में गांव का तालाब (pond) उफन पड़ा और आसपास के घरों में पानी भर गया। जलभराव से लोग खासे परेशान हैं। उसमानपुर गांव में तालाब से निकला नाला लंबे समय से गंदगी और सिल्ट से भरा है, जिसकी सफाई नहीं कराई गई। जब शुक्रवार को तेज बारिश हुई तो नाले से पानी की निकासी नहीं हो सकी और तालाब का पानी आसपास के इलाकों में फैल गया। कई घरों और रास्तों में पानी भर गया।
गांव वालों की सुनवाई नहीं कर रही पंचायत
गांव के राम अभिलाख पाल, संजय पाल और कुअंरे समेत कई लोगों ने बताया कि नाले की स्थिति को लेकर कई बार प्रधान और अधिकारियों को बताया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि फिर बारिश हुई तो हालात और खराब हो जाएंगे।
तिलोकपुर में ढहा पड़ा है पक्का नाला
इसी पंचायत के तिलोकपुर गांव में भी जल निकासी की स्थिति बदहाल है। यहां काका के हाता के पास बना पक्का नाला तीन साल से टूटा पड़ा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वाजपेयी शिवम् ने बताया कि इस नाले से गांव के तालाब और खेतों का पानी निकलता था, लेकिन मरम्मत न होने से अब पानी रुक रहा है, जिससे चारों तरफ कीचड़ और गंदगी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जलभराव से मच्छर और गंदगी का खतरा बढ़ गया है। लोग बीमारियों के डर से सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द नालों की सफाई और मरम्मत कराई जाए ताकि जलभराव से राहत मिल सके।