28 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

थाना अध्यक्ष ने चलाया जागरूकता, सतर्कता अभियान

Must read

नवाबगंज गोण्डा: गोण्डा जनपद में फैल रहे तरह-तरह के अफवाहों पर विराम लगाने के क्रम में नवाबगंज पुलिस ने बड़ी पहल करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहली में थाना अध्यक्ष (police station chief) ने जागरूकता एवं सतर्कता अभियान (awareness and vigilance campaign) चलाकर ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी तरह की चोरी या अफवाह, जैसे रात में ड्रोन दिखाई देने की खबरों पर ध्यान न दें, यदि कोई विशेष समस्या आती है तो तत्काल 112 डायल करने के साथ स्थानीय पुलिस के मोबाइल नंबर व थाने पर पहुंचकर सूचना दें पुलिस तत्काल उपलब्ध मिलेगी।

थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों में ड्रोन जैसे अफवाहों की तत्काल जांच की गई लेकिन फर्जी पाया गया।फिर भी थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने के क्रम में नियमित पेट्रोलिंग, सुरक्षा व्यवस्था और गस्त को और मजबूत किया जा रहा है। मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मित्रवत संपर्क बनाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा भी दिलाया।

इस अवसर पर चौकी प्रभारी कोल्हमपुर शिवकुमार यादव और पुलिस टीम मौजूद रही। साथ ही राज किशोर पाण्डेय, कौशल किशोर पाण्डेय, सूर्यमणी, बबलू पाण्डेय, लल्लू, विनय पाठक, विपिन सिंह, अजय पाण्डेय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। इसके साथ ही थाना अध्यक्ष ने दुर्गा पूजा की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए लोगों से कहा कि सभी लोग निर्भीक होकर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पूजा-पाठ करें, ताकि उत्सव सुरक्षित और आनंदमय वातावरण में मनाया जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article