22 C
Lucknow
Saturday, November 8, 2025

स्काउट्स एवं गाइड्स दीक्षा संस्कार कार्यक्रम में दोहराया राष्ट्र रक्षा का संकल्प

Must read

फर्रुखाबाद: सेंट पॉल्स ब्रिटन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (Bharat Scouts and Guides) के दीक्षा संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीओ सिटी सुश्री ऐश्वर्या उपाध्याय रहीं, जिन्होंने स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों को दीक्षा दिलाकर राष्ट्रसेवा (national service) का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती रोहतानी विश्वासी, निदेशक रोजीशन विश्वासी एवं प्राचार्य डॉ. अवधेश यादव ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण में विद्यालय के निदेशक रोजीशन विश्वासी ने सभी के प्रति आभार जताया।

मुख्य अतिथि सुश्री ऐश्वर्या उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में बच्चों को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने मिशन शक्ति के अंतर्गत बच्चियों की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों पर प्रकाश डालते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय बीआईएस मानक वाले हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता पर बल दिया।

उन्होंने उपस्थित बच्चों को घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने की जानकारी भी प्रदान की।विद्यालय प्राचार्य डॉ. अवधेश यादव ने बच्चों को अनुशासन, देशप्रेम तथा समाजसेवा की भावना को आत्मसात करने और सीओ सिटी मैम से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने के लि प्रेरित किया।इस अवसर पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर श्री सत्येंद्र सिंह एवं कादरी गेट चौकी इंचार्ज श्री कृष्ण कुमार कश्यप की उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाली रही।

कार्यक्रम में स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला स्काउट मास्टर श्री सुधीर कुशवाह, उनके सहयोगी ब्लॉक स्काउट मास्टर श्री अनुराग चतुर्वेदी ,ब्लॉक गाइड कैप्टन श्रीमती हिमलेश शाक्य,नगर गाइड कैप्टन श्रीमती सीमा एवं विद्यालय के श्री संजीव सिंह कार्यक्रम के संयोजक रहे। उनके नेतृत्व में स्काउट्स एवं गाइड्स की सेंट पॉल्स इकाई का यह दीक्षा संस्कार सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय कोऑर्डिनेटर श्री अभिषेक सिंह, श्रीमती बिंदु द्विवेदी तथा ऑफिस इंचार्ज अतुल पाठक का विशेष सहयोग रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article