फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के जिला कार्यालय पर संगठन की बैठक (meeting) जिला अध्यक्ष सूरज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में 29 नवंबर को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया व जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के हर एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को लगना चाहिए कार्यक्रम बनाने के लिए जिम्मेदारियां भी बांटी गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव अनिल चौहान उपाध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, रोहित सोमवंशी जिला सचिव रामेंद्र सिंह मोहम्मद नईम खान मीडिया प्रभारी अनुराग दुबे सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मदन सिंह और सतीश राजपूत, इमामुद्दीन कार्यकर्ता मौजूद रहे।


