फर्रुखाबाद: विश्व हिंदू महासंघ (Vishwa Hindu Mahasangh) की मातृशक्ति शाखा (Matri Shakti Branch) का विस्तार एक बैठक के दौरान किया गया। बैठक में बैठक में महाशक्ति कानपुर मंडल अध्यक्ष सुनीता अग्निहोत्री की सहमति पर जिला अध्यक्ष मंजू तोमर ने गायत्री मिश्रा को मंडल महामंत्री घोषित किया और जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी रत्नेश मिश्रा को दी गयी वहीं फतेहगढ़ का नगर अध्यक्ष अंजना देवी को बनाया गया।
बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस के सभागार में आयोजित बैठक को संगठन के संरक्षक नारायण दत्त द्विवेदी, प्रीति तिवारी, अनुपम अवस्थी, आदित्य दीक्षित, नरेंद्र राजपूत सहित अनेक हिंदूवादी नेताओं ने संबोधित किया। कानपुर मंडल अध्यक्ष सुनीता अग्निहोत्री को जिले की टीम की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर साहिल मिश्रा अर्चना दुबे डॉक्टर निधि मिश्रा रिचा दुबे सुमन वर्मा अभय दुबे मंजू सिंह कमलेश राठौर सीमा यादव सुभाष कश्यप विशाल समेत संगठन के सहयोगी वर्क कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य दीक्षित ने किया


