फर्रुखाबाद: दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ (Civil Court Employees Union), शाखा Farrukhabad की कार्यकारिणी को लेकर जारी विवाद के बीच एक बड़ा निर्णय सामने आया है। चुनाव अधिकारीगण द्वारा जारी सूचना के अनुसार संघ की उच्च शाखा एवं महासचिव द्वारा भेजे गए पत्र और प्राप्त निर्देशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया कि जब तक नई कार्यकारिणी का निर्वाचन नहीं हो जाता, तब तक वर्तमान कार्यकारिणी ही पूर्ववत कार्य करती रहेगी।
बताया गया कि उत्तर प्रदेश दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, लखनऊ की ओर से पत्रांक संख्या 57/2025 दिनांक 22 जुलाई 2025 के माध्यम से स्पष्ट किया गया कि संगठन के नियमों के अनुसार वर्तमान कार्यकारिणी ही आगामी निर्वाचन तक कार्य करती रहेगी। इसी क्रम मे चुनाव अधिकारियों की बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया कि किसी भी भ्रम या असमंजस की स्थिति को स्पष्ट करते हुए यह घोषणा की जाती है कि दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ शाखा फर्रुखाबाद की नई कार्यकारिणी के निर्वाचन तक वर्तमान कार्यकारिणी अपने पदाधिकारियों सहित पूर्ववत कार्य करती रहेगी।
इस संबंध में चुनाव अधिकारी विवेक दत्त, योगेश कुमार अग्निहोत्री तथा सुनील कुमार बाथम द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित सूचना जारी की गई है, जिसकी प्रतिलिपि जनपद न्यायाधीश महोदय, कार्यवाहक अध्यक्ष सचिव तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचनार्थ प्रेषित की गई है।