25.4 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Must read

लखनऊ: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वाणिज्य बंधुकी बैठक आयोजित हुई बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल (Adarsh ​​Vyapar Mandal) के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्त के नेतृत्व में आदर्श व्यापार मंडल की विभिन्न बाजारो के व्यापारी, पदाधिकारी शामिल हुए। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने त्यौहारों दृष्टिगत बाजारों में व्यापार मंडल के स्थानीय पदाधिकारियों, पुलिस प्रशासन, ज़िला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक का रोड मैप बनाने की बात कही। ताकि त्योहारों में बाज़ारों में कोई अवरोध न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी (District Magistrate) विशाख जी ने बैठक के लिए सहमति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को त्योहारों के पूर्व बैठक करने के निर्देश दिए।

आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जिलाधिकारियों के सामने कई मुद्दे रखें तथा ज्ञापन सौंपा। बैठक में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश मंत्री संदीप सिंह गौड़ , ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ,लखनऊ महामंत्री राजीव शुक्ला ,संजय त्रिवेदी, उपाध्यक्ष मसीह उद्यमा गाँधी, खजाना मार्केट के महासचिव राज किरण सिंह राठौर, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ,नगर उपाध्यक्ष सुमित सिंह कई बाजारों के अध्यक्ष महामंत्री शामिल थे।

वाणिज्य बंधु की बैठक में आदर्श व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी के सामने रखे गए प्रमुख विषय:-

1. धनतेरस एवं दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत अमीनाबाद, भूतनाथ मार्केट, पत्रकारपुरम, आलमबाग, निशातगंज, कपूरथला सहित सभी बाजारों में उचित व्यवस्था हेतु स्थानीय व्यापार मण्डल एवं स्थानीय थाने एवं जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ तुरन्त बैठक कर उचित कार्य योजना बनाना अति अवश्यक है |
क्योकि फुटपाथ/सड़क पर अस्थाई ठेले, खोपचे, रेहड़ी एवं पटरी दुकानदारों के कारण स्थाई दुकानों तक ग्राहकों का पहुँचाना मुश्किल होता है

2. FSSAI विभाग द्वारा खाद्य पदार्थो की दुकानों पर त्यौहार के अवसर पर सैम्पल लिए जाने पर केवल सैम्पल लेने के क्रम में व्यापारी के प्रतिष्ठान का नाम उजागर ना किया जाए जब सैम्पल में कोई कमी निकले तभी व्यापारी के प्रतिष्ठान का नाम उजागर किया जाए |

3. ज्वेलरी दुकानों पर धनतेरस पर विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किये जाए |

4. विधुत विभाग द्वारा बाजारों में स्मार्ट मीटर लगाने हेतु बल दिया जा रहा है तथा कुछ दिनों बाद उसे प्री-पेड मीटर में अपने आप तब्दील किया जा रहा है उपभोक्ता की मर्जी के बिना ऐसा करना न्यायोचित नहीं है। शासन को व्यापारियों की नाराजगी जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित करने का अनुरोध है।

5. जिन व्यापारियों ने जल एवं सीवर का कनेक्शन नहीं लिया है उन व्यापरियों को भी जल एवं सीवर के बिल आते है व्यापारी कनेक्शन न लेने के बावजूद भी बिल का भुगतान करते है किन्तु कुछ व्यापारियों को जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा भू-राजस्व की तरह वसूली का नोटिस आ रहा है जिससे व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है

6. बर्लिंगटन चौराहे पर अस्थाई बैरिकेटिंग लगाकर यातायात को डाईवर्जन किया गया है जिससे असुविधा हो रही है |

7. रहीमनगर, महानगर में पेट्रोल पम्प से महाकालेश्वर मन्दिर तक सड़क ख़राब है तथा रहीमनगर में नाला खुला हुआ है जिससे कई बार नागरिक तथा वाहन नाले में गिर चुके है इस नाले को पत्थर से ढकने या रोड साइड दिवार बनाने की आवश्यकता है |

8. एल्डिको हाईवे प्लाजा (उतरठिया बाजार) के पास पिछले कई सालो से सड़क ख़राब है एवं ग्रीन बेल्ट पर अवैध अतिक्रमण है |

9. ODOP की तरह ही LDLT योजना शुरू की जाए मा० प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार Vocal for Local के अनुरूप उत्तर प्रदेश सरकार एवं लखनऊ जिला प्रशासन अपनी सरकारी खरीद में उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को तथा स्थानीय स्तर पर local District में local trader से ख़रीद की प्राथमिकता दें |

10. रिटेल ट्रेड पालिसी एवं ई-कॉमर्स पालिसी :-

वर्तमान में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा सरकार के नियमो का उल्लंघन करते हुए व्यापार किये जाने से परंपरागत Retail Sector व्यापरियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है ऐसे में प्रदेश एवं देश में Retail Trade Policy एवं E-Commerce Policy बनाए जाने की आवश्यकता है |
आपसे अनुरोध है कि प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार को राजधानी के व्यापारियो की ओर से जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों की इस माँग को भेजने का कष्ट करें |

11. व्यापारियों के शास्त्र लाइसेंस प्राथमिकता पर बनाये जाए |

12. तेलीबाग बाजार में पार्किंग की समस्या है जबकि नगर निगम की रोड के किनारे जमीन उपलब्ध है यदि उस जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाए तो उचित समाधान हो जाएगा
तेलीबाग पुलिस चौकी के सामने का कट बहुत छोटा है उसे बड़ा करने की आवश्यकता है |

13. मेट्रो विभाग द्वारा आई.टी. क्रासिंग से पालिटेक्निक चौराहे तक मेट्रो के नीचे स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई है जब कि मेट्रो के अधिकारीयों ने कई बार व्यापरियों से इसका वायदा किया है |
(i) मेट्रो पिलर नं० ०4/28 के पास ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं है जिससे बारिश में ड्रेनेज न होने के कारण फुटपाथ की सड़क धँस जाती है |
(ii) इसी पिलर के पास एक लोहे की पटरी एवं मेट्रो का लगभग 1 टन का पत्थर पड़ा हुआ है जिससे आस-पास के व्यापारियों को असुविधा हो रही है |

14. आशियाना स्थित खजाना काम्प्लेक्स अंसल हाउजिंग की सहयोगी संस्था मेमर्स Sun-time State Management सर्विसेज द्वारा 30 जुलाई 2015 को अपना कार्यालय बन्द करके चली गयी यह संस्था काम्प्लेक्स को बिना विधिपूर्वक हस्तगत किये ही चले गये तथा व्यापारियों की सिक्योरिटी भी वापस नहीं की इस कारण काम्प्लेक्स के रखरखाव में समस्या आ रही है |
मण्डलायुक्त महोदय के हस्तक्षेप के बाद भी निपत तिथि पर उपरोक्त कम्पनी के लोग वार्ता के समय नहीं आते है इसका समाधान निकालने का कष्ट करें |

15. खजाना काम्प्लेक्स आशियाना के चारो ओर गलत तरीके से सड़क पर ही वेडिंग ज़ोन बना दिया गया है तथा वेडिंग ज़ोन में अस्थाई स्ट्रक्चर बन जाने के कारण काम्प्लेक्स दिखायी नहीं देता है जबकि वेडिंग ज़ोन के अन्तर्गत स्ट्रक्चर नहीं बनाया जा सकता है |

16. गौरी बाजार सरोजनीनगर सर्राफ़ा की प्रमुख मार्केट है यहाँ पर पुलिस चौकी की आवश्यकता है

17. लखनऊ कानपुर एलिवेटेड रोड के निर्माण के कारण गौरी बाजार सरोजनीनगर में अत्यधिक अव्यवस्था है पी.एन.सी. कम्पनी द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है किन्तु यह कम्पनी मनमाने तरीके से कार्य कर रही है जिससे व्यापरियों को भारी असुविधा हो रही है बारिश में दुकानों एवं घरों में पानी भर जा रहा है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article