जहानगंज (फर्रुखाबाद): बी-पैक्स जहानगंज में एम-पैक्स सदस्यता अभियान 2025 के तहत रविवार को सहकारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन (Dr. Praveen Singh Jadaun) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. जादौन ने कहा कि “सदस्यता अभियान” का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक परिवार को सहकारिता से जोड़ना और सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत किसानों को सहकारी समितियों की सदस्यता लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकें।
डॉ. जादौन ने कहा कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के नेतृत्व में सहकारिता आंदोलन को नई दिशा और गति मिल रही है। उन्होंने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और स्थानीय सहकारी समिति से लगभग ₹225 की रसीद कटवाकर सदस्य बना जा सकता है।
इस दौरान उन्होंने समिति परिसर में गंदगी पाए जाने पर सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) से नाराजगी जताई और दो दिनों के भीतर परिसर की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता सरकार की प्राथमिकता में है, और बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए इन्हें स्वच्छ रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक फर्रुखाबाद के निदेशक रामेंद्र कटियार, एम-पैक्स जहानगंज की अध्यक्ष अर्चना कटियार, संचालक अंकुल गुप्ता, सुमित शुक्ला, ए.डी.ओ. कमालगंज योगेन्द्र सिंह, सचिव राजीव दुबे सहित बड़ी संख्या में सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी — शिवम कुमार, चेतराम, हरीराम, सियाराम, हरिश्चन्द्र, लालसिंह, सुनील कुमार, मोनू, सुशील कुमार, राजवीर सिंह, रंजीत कुमार, छम्मीलाल, रामसिंह, संजीत पाल, गौतम कुमार और अनीस — उपस्थित रहे।


