– व्यापारियों की समस्याओं पर होगी विशेष चर्चा, तैयारियों में जुटी आयोजन समिति
फर्रुखाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में आगामी 20 जुलाई को मंडलीय सम्मेलन एवं नगर तथा जिला कमेटियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इस बाबत जानकारी देते हुए युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन की तैयारियाँ युद्धस्तर पर की जा रही हैं।
यह भव्य कार्यक्रम ठंडी सड़क स्थित घूंघट पैलेस के सभागार में दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न बाजारों में जाकर व्यापारियों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया जा रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जिला अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री, जिला महामंत्री अनुपम अग्रवाल, रीवा जिला महामंत्री परवल महेश्वरी, नगर अध्यक्ष अंकित कुमार गुप्ता, फतेहगढ़ नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता, नगर महामंत्री सतेंद्र गुप्ता, बेनीगंज अध्यक्ष मनोज सक्सेना, कमलेश गुप्ता, अवधेश गुप्ता, अमित, अभिषेक वर्मा सहित पूरी टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
संदेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नगर व जिला इकाइयों के नवगठित पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई जाएगी, साथ ही व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं पर भी विशेष विमर्श किया जाएगा। उन्होंने जनपद के समस्त व्यापारियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता की अपील की है।