27 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

कंपिल में जैन श्वेतांबर मंदिर के नवनिर्मित ‘चंचल उत्तम प्रवेश द्वार’ का हुआ भव्य उद्घाटन

Must read

– सांसद मुकेश राजपूत, समाजसेवी व नगर पंचायत अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया लोकार्पण — मंत्रोच्चार, पूजा-पाठ और पारंपरिक संगीत के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम

कंपिल (फर्रुखाबाद): नगर के जैन श्वेतांबर मंदिर (Jain Swetambar Temple) में शुक्रवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में ‘चंचल उत्तम प्रवेश द्वार’ का भव्य उद्घाटन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत, समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष राजवती यादव समेत मुंबई (महाराष्ट्र) से पधारे चंचलबेन उत्तमचंद्र विरावत व अमीरचंद्र विरावत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर द्वार का लोकार्पण किया।

पूरे कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-पाठ और पारंपरिक संगीत के मधुर स्वरों के बीच हुआ। मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा रहा। जैन श्वेतांबर समाज के प्रमुख श्रद्धालु चंचलबेन उत्तमचंद्र विरावत परिवार द्वारा इस सुंदर प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है। द्वार का नाम ‘चंचल उत्तम प्रवेश द्वार’ रखा गया है, जो स्वर्गीय उत्तमचंद्र विरावत की स्मृति में निर्मित किया गया है। समारोह में नगरवासियों ने चंचलबेन और उनके परिवार के सेवा-भाव की सराहना की। सभी अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहनाकर व तिलक लगाकर किया गया। इस दौरान वातावरण जयकारों से गूंज उठा।

समाजसेवी पुखराज डागा ने इस अवसर पर बताया कि कंपिल नगर पौराणिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह नगर 13वें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ का गर्भ, जन्म, तप और ज्ञान कल्याण स्थल माना जाता है। उन्होंने कहा कि यह नगर न केवल जैन समुदाय बल्कि पूरे प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था केंद्र है। भव्य समारोह में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर दीपक झबेरी, मोहित झबेरी, बसंतराज वीरावत, बीणाबेन, किरण राज, कलाबेन, ललित, सुबोध, सत्यप्रकाश अग्रवाल, मिथलेश अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, कुसुम जैन, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, अरुणा डागा, राजवती यादव, ऋषभ गुप्ता, कृपाशंकर सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में धार्मिक उल्लास, सामाजिक एकता और भक्ति का अद्भुत संगम दिखाई दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article