फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ (Class IV Employees Union) दीवानी न्यायालय (Civil Court) शाखा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को न्यायालय प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार ने की।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कश्मीर सिंह, सचिव अभिषेक कुमार सहित सभी पदाधिकारियों को गोपनीयता एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।शपथ ग्रहण समारोह में प्रभारी अधिकारी नजारत शैलेन्द्र सचान, न्यायिक अधिकारीगण, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ शाखा फर्रुखाबाद के कार्यवाहक अध्यक्ष ऋषि यादव, प्रदेश अध्यक्ष रामकेश राजपूत, वरिष्ठ पदाधिकारीगण सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में जनपद न्यायाधीश महोदय ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संघ हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से करे।