23 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

पड़ोसी ने रात में गाली-गलौज कर घर पर फेंके ईंट-पत्थर

Must read

सुबह रास्ते में घेरकर की मारपीट, पीड़िता समेत परिजन घायल

मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के गांव पट्टी खुर्द निवासी शिवम की पत्नी सोनम श्रीवास्तव ने पड़ोसियों पर गाली-गलौज (neighbor abused) और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

पीड़िता के अनुसार, 7 अगस्त 2025 की रात करीब 12 बजे पड़ोसी लड़ैते मास्टर पुत्र अज्ञात एवं उनके पुत्र महुआ, महागोधन (निवासीगढ़ उपरोक्त) शराब के नशे में उसके घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे और पत्थर फेंके। पीड़िता ने डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर पुलिस पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़िता ने बताया कि अगले दिन 8 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे जब वह शिकायत दर्ज कराने कोतवाली मोहम्मदाबाद जा रही थी, तभी आरोपियों ने रास्ते में घेरकर फिर गाली-गलौज किया। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की, जिससे उसे और साथ चल रहे परिजनों को चोटें आईं। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। मामले की जांच के लिए टीम भेजी गई है और निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article